हल्द्वानी: भुजियाघाट में स्कूटी सवार दो युवक बहे, दोनों को किया रेस्क्यू

भीमताल काठगोदाम मार्ग पर भुजियाघाट के समीप मुख्य मार्ग पर आया पानी का सैलाब स्कूटी सवार दो युवकों को खाई में बहा ले गया। काठगोदाम थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सकुशल रेस्क्यू किया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एसटीएच भेजा गया है। नैनीताल के तल्लीताल निवासी अरुण कुमार (24) पुत्र राकेश कुमार और अभिजीत तिवारी (24) पुत्र स्व. कैलाश तिवारी रविवार शाम स्कूटी से घर लौट रहे थे। भारी बारिश के कारण भुजियाघाट के पास गधेरे का पानी सड़क पर बह रहा था। खतरे को भांपते हुए वाहन चालकों ने सड़क के दोनों छोर पर वाहन खड़े कर दिए। अरुण और अभिजीत ने पानी के बीच से स्कूटी निकालने की कोशिश की। पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर दोनों वाहन सहित खाई में बह गए। इससे वहां मौजूद लोगों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी तेज बारिश की परवाह किए बगैर रेस्क्यू के लिए रस्सियों के सहारे खाई में उतरी। शाम साढ़े पांच बजे के करीब टीम अरुण को स्ट्रेचर पर लादकर ऊपर लाई, यहां से उसे एसटीएच भेजा गया। करीब आधे घंटे बाद टीम ने अभिजीत को ढूंढा और रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। यहां उनकी हालत गंभीर बनी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हल्द्वानी: भुजियाघाट में स्कूटी सवार दो युवक बहे, दोनों को किया रेस्क्यू #SubahSamachar