VIDEO: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से दो तस्कर पकड़े, 16 किलो गांजा बरामद
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) आगरा कैंट ने प्लेटफार्म से दो आरोपियों को 16 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी सगे भाई हैं। बरामद गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपये है। जीआरपी सीओ नजूमल हुसैन नकवी ने बताया कि बृहस्पतिवार को जीआरपी पुलिसकर्मी स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म एक पर लिफ्ट के पास दो आरोपी संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिए। आरोपियों के सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास से 16.270 किग्रा गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 70 हजार रुपये है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों सगे भाई हैं और अलग-अलग किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। बरामद गांजा उन्हें रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने दिया था, जिसका नाम पता मालूम नहीं है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी सैंकी और विवेक सिंह सीलमपुर, उत्तरी पूर्वी दिल्ली के निवासी हैं। दोनों साथ मिलकर गांजे की तस्करी करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:17 IST
VIDEO: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से दो तस्कर पकड़े, 16 किलो गांजा बरामद #SubahSamachar