मोगा में 6 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मोगा पुलिस ने 6 किलो अफीम और एक घोड़ा ट्रॉला सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपीडी बालकृष्णन सिंगला ने बताया कि शनिवार को मोगा सीआईए स्टाफ गश्त पर था। इस दौरान पुलिस को खास मुखबिर से सूचना मिली कि गुरजीत सिंह और हरकरनजीत सिंह, निवासी मोगा, अफीम की तस्करी करते हैं और वे अपने घोड़ा ट्रॉला अफीम लेकर अजीतवाल बस स्टैंड पर खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने तुरंत मौके पर रेड कर दोनों आरोपियों को काबू किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 14:50 IST
मोगा में 6 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार #SubahSamachar