भिवानी: नागरिक अस्पताल में तीन दिन से अल्ट्रासाउंड जांच बंद, मशीन में तकनीकी समस्या आने से बन रही परेशानी

शहर के नागरिक अस्पताल में पिछले तीन दिन से अल्ट्रासाउंड मशीन में तकनीकी समस्या आने की वजह से जांच सुविधा बंद है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अचानक मशीन के किसी पार्ट में तकनीकी समस्या आ गई। इसके बाद जांच को बीच में ही बंद करना पड़ा। वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर निजी केंद्रों से जांच करवानी पड़ रही है। इस कारण मरीजों की जेब पर भी आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। रेडियोलॉजिस्ट ने बताया कि मशीन के किसी पार्ट में दिक्कत है। पार्ट को किसी अन्य देश से मंगवाया जाता है। वहीं अस्पताल प्रभारी डॉ. बलवान सिंह ने बताया कि पार्ट मंगवा लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही मशीन को ठीक करवा कर मरीजों के लिए जांच सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 14:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी: नागरिक अस्पताल में तीन दिन से अल्ट्रासाउंड जांच बंद, मशीन में तकनीकी समस्या आने से बन रही परेशानी #SubahSamachar