Una: मणिमहेश में हर हर महादेव लंगर कमेटी चिंतपूर्णी का 13वां वार्षिक भंडारा
मणिमहेश यात्रा के पावन अवसर पर हर हर महादेव लंगर कमेटी चिंतपूर्णी द्वारा इस वर्ष लगातार 13वें साल विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। परंपरा के अनुसार जैसे हर साल श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाया जाता है, उसी तरह इस बार भी भक्तजनों के लिए निशुल्क भोजन प्रसाद की भव्य व्यवस्था की गई है। कमेटी के सदस्य संजीव रत्न और नवीन कालिया ने जानकारी दी कि यह भंडारा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि पूरे चिंतपूर्णी क्षेत्रवासियों के सहयोग और सेवा भावना का प्रतीक है। स्थानीय लोग तन, मन और धन से इस आयोजन में अपना योगदान दे रहे हैं। हर हर महादेव लंगर कमेटी चिंतपूर्णी द्वारा किए गए इस सेवा कार्य में हर दिन बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु सुबह से लेकर देर रात तक भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर भगवान भोलेनाथ के दरबार से आशीर्वाद पा रहे हैं।भक्तों का कहना है कि इस यात्रा और लंगर का अनुभव अत्यंत दिव्य और आत्मिक शांति देने वाला है। भीषण ठंड और कठिन यात्रा के बावजूद जैसे ही भक्त मणिमहेश पहुंचते हैं और भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं, उनकी सारी थकान मिट जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 12:48 IST
Una: मणिमहेश में हर हर महादेव लंगर कमेटी चिंतपूर्णी का 13वां वार्षिक भंडारा #SubahSamachar