Una: डठवाड़ा गांव में घर में निकला करीब 8 फुट लंबा जहरीला सांप, स्नेक कैचर जतिंद्र कुमार ने किया रेस्क्यू
ऊना जिला मुख्यालय से सटे डठवाड़ा गांव में शनिवार देर रात ग्रामीणों में उस समय दहशत फैल गई जब करीब 8 फुट लंबा जहरीला सांप अचानक घर में निकल आया। सांप को देखते ही परिजनों ने घबराकर तुरंत स्थानीय स्नेक कैचर जतिंद्र कुमार को सूचना दी। सूचना मिलते ही जतिंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। समय रहते सांप के रेस्क्यू होने से गांव में किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:09 IST
Una: डठवाड़ा गांव में घर में निकला करीब 8 फुट लंबा जहरीला सांप, स्नेक कैचर जतिंद्र कुमार ने किया रेस्क्यू #SubahSamachar