Una: थानाकलां के समीप ऊना-भोटा सड़क धंसी, आवाजाही बाधित
उपमंडल बंगाणा के थानाकलां के समीप सड़क धंसने के चलते ऊना-भोटा मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद हो गया है। पिछले तीन दिनों से यहां पर वाहन फंस रहे हैं। शनिवार सुबह भी एक ट्रक सड़क के बीचों बीच फंस गया, जिसके चलते सड़क के दोनों और जाम की स्थिति पैदा हो गई हालांकि इस माह से छोटे वाहन गुजर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:45 IST
Una: थानाकलां के समीप ऊना-भोटा सड़क धंसी, आवाजाही बाधित #SubahSamachar
