Una: थनाकलां पंचायत के गांव पनेड में भूस्खलन से घर को खतरा

ग्राम पंचायत थनाकलां के गांव पनेड में करतार चंद पुत्र निका राम के मकान के पास भूस्खलन हुआ है। इससे घर को खतरा पैदा हो गया है। लगातार हो रही बारिश से मिट्टी खिसकने का सिलसिला जारी है, जिससे परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को तुरंत राहत व सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 11:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: थनाकलां पंचायत के गांव पनेड में भूस्खलन से घर को खतरा #SubahSamachar