Una: सरकारी महाविद्यालय ऊना में आयोजित हुआ साहित्यिक उत्सव 'क्विलटोपिया 2025'

सरकारी महाविद्यालय ऊना के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा सोमवार को साहित्यिक उत्सव क्विलटोपिया 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कला संकाय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और साहित्यिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लेखकों पर पीपीटी प्रस्तुति प्रतियोगिता में पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनमोल द्वितीय तथा प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे। कैरेक्टर कार्निवल में शिल्पा सोढी ने पहला स्थान हासिल किया, डिम्पल दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि अक्षित और पालक ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता वाचन प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मानसी द्वितीय और पालक तृतीय स्थान पर रहीं। कोरियोग्राफी प्रतियोगिता में निवेदिता और तमन्ना ने प्रथम स्थान हासिल किया, शिवानी द्वितीय स्थान पर रहीं तथा मनीषा और इशा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ऐसे साहित्यिक आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की सृजनशीलता तथा आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. अर्पणा शर्मा, प्रो. शशि कंवर, डॉ. रुची शर्मा, प्रो. मोनिका खन्ना, प्रो. मोनिका ठाकुर, प्रो. करण, प्रो. विवेक, और प्रो. अमरजीत मान शामिल रहे।कार्यक्रम की संयोजक अंग्रेज़ी विभाग की प्रो. अनीता सैनी रहीं। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और साहित्य, कला तथा अभिव्यक्ति की भावना का उत्सव मनाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: सरकारी महाविद्यालय ऊना में आयोजित हुआ साहित्यिक उत्सव 'क्विलटोपिया 2025' #SubahSamachar