ऊना: भारी बारिश से लोहारा खड्ड उफान पर, हाई स्कूल तक पहुंचा पानी

लोहारा क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लोहारा खड्ड ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। खड्ड का जलस्तर तेजी से बढ़ने के चलते पानी हाई स्कूल परिसर तक पहुंच गया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र सोमवार को पूरे क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। लोगों से अपील की गई है कि वे खड्ड और नालों के किनारे जाने से बचें और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 12:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ऊना: भारी बारिश से लोहारा खड्ड उफान पर, हाई स्कूल तक पहुंचा पानी #SubahSamachar