Una: मां चिंतपूर्णी के दरबार में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन की फुल तैयारी
सावन मेले के शुभ अवसर पर मां चिंतपूर्णी के दरबार में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अच्छे भाव और अनुशासन के साथ मां के दरबार पधारें, प्रशासन की ओर से उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा चुके हैं। अधिकारी ने जानकारी दी कि इस बार मेले को 10 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। हर सेक्टर में एक सेक्टर अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी की टीम तैनात रहेगी। दिन में तीन बार प्रत्येक सेक्टर की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और यदि कहीं अतिरिक्त बल या स्टाफ की आवश्यकता पाई गई तो तुरंत वहां पर कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:39 IST
Una: मां चिंतपूर्णी के दरबार में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन की फुल तैयारी #SubahSamachar