Una: फरवरी तक तैयार होगा चिंतपूर्णी मंदिर का भव्य म्यूजियम
चिंतपूर्णी मंदिर में बन रहा भव्य म्यूजियम अब अपनी शानदार रूपरेखा ले रहा है। यह कार्य फरवरी महीने तक पूरा हो जाएगा। इस म्यूजियम में श्रद्धालुओं को हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों और शिव मंदिरों की मूर्तियों एवं झलकियों के माध्यम से दर्शन करने का अवसर मिलेगा, जो उनकी आस्था को और मजबूत करेगा। म्यूजियम तैयार होने के बाद यह तीर्थयात्रियों के लिए एक नया आकर्षण बनेगा तथा मंदिर की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को और बढ़ाएगा। म्यूजियम में चिंतपूर्णी और अन्य शक्तिपीठों से जुड़ी पौराणिक कथाओं, मूर्तियों, और मंदिर स्थापत्य की झलकियों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह स्थान श्रद्धालुओं को माता चिंतपूर्णी की महिमा के करीब लाने में सहायता करेगा और धार्मिक अनुभूति को और गहरा करेगा।इस म्यूजियम के निर्माण से स्थानीय पर्यटन और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं और भी बेहतर होंगी। मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को अब न केवल पूजा सामग्री, बल्कि सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से समृद्ध सामग्री देखने को मिलेगी, जो उनकी यात्रा को यादगार बनाएगी। यहां माता चिंतपूर्णी की पूजा-अर्चना के साथ-साथ भक्तों के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता का भी केंद्र बनेगा। उम्मीद है कि इस नए म्यूजियम से मंदिर की महत्ता और अधिक बढ़ेगी और श्रद्धालु धाम आने की उत्सुकता और जागृत होगी।इस म्यूजियम के निर्माण पर मंदिर न्यास लगभग सात करोड़ रुपए खर्च कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:02 IST
Una: फरवरी तक तैयार होगा चिंतपूर्णी मंदिर का भव्य म्यूजियम #SubahSamachar