Una: चिंतपूर्णी मंदिर गेट पर वाटर कूलर और नलके बने शोपीस, न्यास बेखबर
चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगवाए गए वाटर कूलर और पानी के नलके महज शोपीस बनकर रह गए हैं। बाबा श्री माईदास मंदिर के मुख्य गेट पर लगे इन कूलरों से पानी की एक बूंद तक नहीं निकल रही। किसी श्रद्धालु द्वारा दान किया कूलर की भी कोई कद्र यंहा नहीं दिख रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर न्यास ने लाखों रुपये खर्च कर वाटर कूलर और खूबसूरत नलके जरूर लगवाए, लेकिन रख-रखाव की जिम्मेदारी पूरी तरह से नदारद है। न तो इन कूलरों में नियमित पानी भरवाने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं का आरोप है कि यह समस्या कोई नई नहीं, महीनों से यही हाल है, लेकिन मंदिर न्यास बार-बार आंखों पर पट्टी बांधे बैठा है। चिंतपूर्णी जैसे देशभर में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर अगर मूलभूत सुविधा ही नदारद हो तो यह श्रद्धालुओं की आस्था और उनकी सुविधा से खिलवाड़ माना जाएगा। सवाल यह है कि जब कूलर और नलके लगाने के बाद ही उन्हें चलाने की जिम्मेदारी पूरी नहीं की जा रही, तो आखिर यह दिखावा क्यों
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:29 IST
Una: चिंतपूर्णी मंदिर गेट पर वाटर कूलर और नलके बने शोपीस, न्यास बेखबर #SubahSamachar