उन्नाव में बाबू की आत्महत्या पर बवाल, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा

उन्नाव जिले में नगर पालिका में तैनात बाबू की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को मुआवजा न मिलने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया। मंगलवार को बाबू सतीश (32) ने 23 महीने का वेतन न मिलने और उत्पीड़न से परेशान होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला था। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, ईओ और दो पूर्व लिपिकों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। मामला राजनीतिक रंग लेने पर पुलिस ने एहतियातन दही थाना, सदर कोतवाली और गंगाघाट कोतवाली की फोर्स तैनात कर दी है। थानाध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया कि परिजनों से बातचीत चल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 14:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


उन्नाव में बाबू की आत्महत्या पर बवाल, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा #SubahSamachar