Bareilly News: डॉ. एके चौहान बोले- अमेरिकी टैरिफ राजनीतिक दांव, भारत पर दबाव बनाने का जरिया
रोटरी क्लब ऑफ बरेली की ओर से शुक्रवार को अर्बन हाट ऑडिटोरियम में आयोजित इंपैक्ट ऑफ अमेरिकन टैरिफ ऑन इंडियन इकोनॉमी विषय पर आयोजित परिचर्चा में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. एके चौहान ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ लगाना राजनीतिक स्टंट और वैश्विक शक्ति प्रदर्शन का जरिया है। इससे भारत से निर्यात होने वाले उत्पाद महंगे होंगे। उनकी मांग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार और उद्यमियों को तैयार रहना होगा। उन्होंने प्रोटेक्टिव एवं रेवेन्यू टैरिफ पर चर्चा करते हुए दीर्घकालिक रणनीतिक समाधान पर जोर दिया। क्लब अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि भारतीय एक्सपोर्ट का करीब 20 फीसदी अमेरिका में है, जबकि अमेरिका से आयात का 2.7 फीसदी है। लिहाजा, अमेरिकी टैरिफ से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर भी प्रतिकूल असर पड़ना तय है। कार्यक्रम में योगेश प्रसाद को क्लब के इंटरनेशनल एंबेस्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:39 IST
Bareilly News: डॉ. एके चौहान बोले- अमेरिकी टैरिफ राजनीतिक दांव, भारत पर दबाव बनाने का जरिया #SubahSamachar