अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी, आईटीबीपी के 200 जवानों ने किया योगाभ्यास
11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल मातली की ओर से मानव श्रृखंला बनाकर योगाभ्यास किया। वहीं आयुर्वेदिक अस्तपाल बरसाली के डॉक्टरों और योग अनुदेशकों ने बल के अधिकारियों और सैनिकों को योग के महत्व की जानकारी दी। कहा कि हमें अपने साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की मातली में स्थित बटालियन में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर आईटीबीपी के कमांडेंट सचिन कुमार और सहायक सेनानी मांगेराम राठौर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी राहुल बुढाकोटी और राजकीय आयुर्वेदिक अस्पतात बरसाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गुमान सिंह भंडारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद योग अनुदेशक नमिता बिष्ट, देवेश चंद्र ने करीब 200 अधिकारियों और जवानों को वहां पर योग की विभिन्न आसनों की जानकारी देकर उनका अभ्यास किया गया। कहा कि भारत ही योग का दाता रहा है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर अपने शरीर को शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रखें। वहीं अपने आसपास और परिवार को भी रोज योग के लिए प्रेरित करें। वहीं बल के जवानों ने भी योग को प्रचारित करने का अपनी प्रतिबद्धता जताई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 03, 2025, 13:50 IST
अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी, आईटीबीपी के 200 जवानों ने किया योगाभ्यास #SubahSamachar