झज्जर: एडीजीपी मौत मामले में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

एडीजीपी पूरण कुमार की मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस सेवादल, सर्व कर्मचारी संघ, नगर पालिका, मिड डे मील, न्याय संघर्ष समिति, सीटू, चौकीदार संघ, रिटायर्ड कर्मचारी सैल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ सहित अनेक संगठनों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वाई पूरण कुमार जैसे ईमानदार अधिकारी विभाग में बिरले ही होते हैं। इन ईमानदार अधिकारियों की दाल न गलने देने में कुछ अलग तरह के अधिकारी भी मौजूद हैं। जिन परिस्थितियों में वाई पूर्ण कुमार को आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर किया गया ,उस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। परिवार को पूर्ण सुरक्षा दी जाए, दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त सजा की कार्रवाई की जाए और न्याय के रक्षक न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले को भी दंडित किया जाए। ऐसे व्यक्तियों को इतनी सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य के साथ इस प्रकार का बर्ताव न किया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर: एडीजीपी मौत मामले में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन #SubahSamachar