हरियाणा, राजस्थान से आए राशन से भरी गाड़ियां पंजाब-जेएंडके सीमा पर रोकी

पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने राशन से भरी कुछ गाड़ियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई जिला पठानकोट हलका भोआ के बॉर्डर क्षेत्र में पड़ते ब्लॉक नरोट जैमल सिंह के गांव फतेहपुर अड्डे पर की गई है। यहां जम्मू की सीमा लगती है। जानकारी के मुताबिक पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने गेंहू लेकर जम्मू-कश्मीर जा रही कुछ गाड़ियों को जांच के लिए रोका गया। यह गाड़ियां राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से आई थी। गाड़ियों को भोआ के पंजाब–जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित फतेहपुर चेक प्वाइंट पर रोक लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि उनका उद्देश्य बिना बिल के सामान के प्रवेश को रोकना और अवैध व्यापार पर पूरी तरह से नकेल कसना है। फतेहपुर चेक प्वाइंट पर टीम ने सुबह से लेकर देर शाम तक हर वाहन को रोककर उसके बिल, परमिट और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की। जिन वाहनों में दस्तावेज अधूरे पाए गए उन्हें तुरंत रोका गया। जांच के दौरान कुछ वाहनों के दस्तावेज संदेहास्पद पाए गए, जिनकी मंडी बोर्ड टीम ने खास तौर पर जांच की। सत्यापन पूरा होने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया। पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारी जसवंत सिंह सिद्धू के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में बिना बिल के सामान लाने के मामलों में वृद्धि हुई है। हालांकि कुछ गाड़ियों के दस्तावेजों की जांच के लिए 5 गाड़ियां हिरासत में लिया है और जांच पूरी होने के बाद ही गाड़ियों को जाने दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हरियाणा, राजस्थान से आए राशन से भरी गाड़ियां पंजाब-जेएंडके सीमा पर रोकी #SubahSamachar