VIDEO: 26 नवंबर तक रामनगरी नहीं जाएंगे भारी वाहन, आधी रात एसपी ने देखा डायवर्जन का हाल

बाराबंकी। रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के कारण 23 से 26 नवंबर तक बाराबंकी से अयोध्या की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को रोका जाएगा। इसके लिए जिले में व्यापक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। सात प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है। दरअसल, अयोध्या में बड़े धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान यातायात को बाराबंकी से ही डायवर्ट करने की व्यवस्था पहले से चली आ रही है। इस बार 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे। हजारों की संख्या में वीआईपी, श्रद्धालु व विभागीय वाहन लखनऊ–अयोध्या नेशनल हाईवे से होकर बाराबंकी मार्ग से गुजरेंगे। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद पूछताछ में अयोध्या तक हमले की आशंका सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर हैं। किसी भी स्तर पर सुरक्षा में चूक न हो, इसके लिए अतिरिक्त फोर्स, चेकिंग प्वाइंट और निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में रविवार आधी रात एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने खुद लखनऊ-अयोध्या हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने हाईवे का निरीक्षण कर चौपुला के पास बैरियर और डायवर्जन व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा सुरक्षा-प्रबंधन और यातायात नियंत्रण की स्थिति को देखा। 25 को छोटे रोके जा सकते है सभी वाहन एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने वाहन चालकों से अपील की है कि 23 से 26 नवंबर के बीच अयोध्या की यात्रा अनावश्यक रूप से न करें। विशेष रूप से 25 नवंबर को मंदिर परिसर क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के चलते छोटे वाहनों को भी रोका जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 11:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: 26 नवंबर तक रामनगरी नहीं जाएंगे भारी वाहन, आधी रात एसपी ने देखा डायवर्जन का हाल #SubahSamachar