VIDEO: आठवें दिन भी नहीं मिली सफलता, कौड़ियाला और घाघरा नदी को खंगालती रहीं टीमें

घाघरा नदी में बीते सप्ताह 29 अक्तूबर की रात हुए नाव हादसे के आठ दिन बीत जाने के बाद भी तीन बच्चों समेत चार लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच एक बार फिर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमों ने कौड़ियाला व घाघरा नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन पूरे दिन की मशक्कत के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। लापता लोगों के परिजन अब निराश और बेबस हो चुके हैं। नाव हादसे में कुल 22 लोग सवार थे जिनमें से 13 को उसी रात सुरक्षित बचा लिया गया था। एक महिला का शव हादसे के दिन ही बरामद हुआ था। इसके बाद रविवार को दो शव और मंगलवार को दो बच्चों शिवम और कोमल के शव नदी से मिले थे। बावजूद इसके अभी भी चार लोग लापता हैं, इनमें ओमप्रकाश (7), नीशू उर्फ मीनू (5) पुत्री घनश्याम, सुहानी (5) पुत्री प्रमोद, मिहीलाल (40) पुत्र पुतई शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: आठवें दिन भी नहीं मिली सफलता, कौड़ियाला और घाघरा नदी को खंगालती रहीं टीमें #SubahSamachar