VIDEO: अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलटा, दबकर चालक की मौत

खरगूपुर (गोंडा)। इमिलिया गांव के मजरे महलिया निवासी रामकुमार कनौजिया (35) शनिवार की रात फल बेचकर वापस लौटते समय गोकरननाथ शिवाला मार्ग पर तेंदुआ चौखड़िया गांव के पास ई रिक्शा पलटने से उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकिस्तकों ने मृत घोषित कर दिया। गांव निवासी राम कुमार कनौजिया (35) गांव गांव घूमकर ई रिक्शा से फल बेचने का काम करते थे। इसी से उनके परिवार का भरण पोषण होता था। अब परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। अचानक हुए हादसे में उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। रामकुमार की पत्नी कमलेश, बड़ी पुत्री कोमल (14), मानवी (10) तथा पुत्र गौरव(7) का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। जिससे उसके नीचे दबकर रामकुमार की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 14:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलटा, दबकर चालक की मौत #SubahSamachar