VIDEO: Ayodhya: आतिशबाजी के बीच मिठाई बांट कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में मनाई बिहार की बंपर जीत की खुशी
बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बीच अयोध्या में आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटी गई। भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। इस दौरान महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। लगातार उनके प्रति देशवासियों का लगाव देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ विपक्ष ईवीएम, वोटर लिस्ट और एसआईआर का रोना होता रहता है। विपक्ष के नेता जनता के मूड को नहीं भांप पाते हैं। वे देश को बाप दादा की सल्तनत समझते हैं, जैसे उनके बाप दादा प्रधानमंत्री थे तो वह भी बन जाएं और मुख्यमंत्री थे तो उसकी कुर्सी भी उन्हें ही मिल जाए। लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की सुनामी चल रही है। उनकी गरीब कल्याण की योजनाओं को जनता ने आशीर्वाद दिया है। इसी का नतीजा है कि प्रचंड बहुमत मिला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 12:40 IST
VIDEO: Ayodhya: आतिशबाजी के बीच मिठाई बांट कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में मनाई बिहार की बंपर जीत की खुशी #SubahSamachar
