Video: बड़ी खबर: सीएम साय के दौरे से पहले कोरबा में चली गोली, दो लोगों की हुई मौत, पुलिस ने बताई ये वजह
कोरबा में मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक पहले जिले में सनसनी फैला देने वाली वारदात सामने आई है। हरदीबाजार थाना क्षेत्र के भिलाई बाजार में मंगलवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहशत में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाजार के बीचोंबीच अचानक सीएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) का जवान गुस्से में बंदूक लेकर आया और देखते ही देखते दो लोगों पर गोलियां दाग दीं। गोलियों की आवाज़ सुनते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। खून से लथपथ दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी तेस राम बिंझवार रलिया निवास,है जो रायफल से दो लोगो को गोली मारा है मृतका मदालसा साली है। वहीं दूसरा चाचा ससुर राजेश कुमार है। दोनों की मौत हो गई। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। परिवारिक कलह के चलते गोली चलाई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2025, 13:56 IST
Video: बड़ी खबर: सीएम साय के दौरे से पहले कोरबा में चली गोली, दो लोगों की हुई मौत, पुलिस ने बताई ये वजह #SubahSamachar