VIDEO: एक घंटे की बारिश में लबालब हुआ कोटवाधाम, घरों और दुकानों में जलभराव
लगातार दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे क्षेत्र में मूसलाधार बारिश शुरू हुई जिसके बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली पर दरियाबाद के कोटवाधाम में जलभराव से हाहाकार मच गया। यहां पर दुकानों के साथ घरों में बारिश का पानी पहुंच जाने से लोग परेशान हैं। जबकि कोटवाधाम और आरियामऊ गांव की सीमा है। यहां पर नाला आरियामऊ में बना है पर उसकी मरम्मत और सफाई न होने से कोटवाधाम के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। वहीं, मंदिर जाने वाली सड़क भी बरसात के पानी में लबालब नजर आई लोग उसी में चलते हुए नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 16:49 IST
VIDEO: एक घंटे की बारिश में लबालब हुआ कोटवाधाम, घरों और दुकानों में जलभराव #SubahSamachar