VIDEO: गोंडा में पौराणिक मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की पहल श्रमदान के साथ शुरू

मनोरमा नदी के पुनर्जीवन अभियान की विधिवत शुरुआत जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक इटियाथोक अंतर्गत सिसई बहलोलपुर गांव से हुई। पंडरी कृपाल, इटियाथोक, रुपईडीह एवं मुजेहना ब्लॉकों से आए ग्रामीणों, युवाओं, ग्राम प्रधानों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों सहित 200 से अधिक लोगों ने इस अवसर पर श्रमदान कर इस पहल को जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि मनोरमा नदी केवल एक जल स्रोत नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक स्मृति, परंपरा और प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व का प्रतीक है। इसका पुनर्जीवन जनपदवासियों के स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है और यह कार्य प्रशासन व जनमानस की साझी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन समेत अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: गोंडा में पौराणिक मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की पहल श्रमदान के साथ शुरू #SubahSamachar