VIDEO: जीएसटी के बदलाव से घर-घर में आएगी खुशहाली, गैरजिम्मेदाराना बयान देने वाले अधिकारियों पर होगी सख्ती
गोंडा के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर जीएसटी के नए स्लैब से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने दैनिक वस्तुओं की जीएसटी को बहुत कम कर दिया है, जिससे घर-घर में खुशहाली आएगी। उन्होंने सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा की ओर से हाल ही में दिए गए बयान को लेकर कहा कि भाजपा की सरकार में किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं है, जो इस प्रकार का गैरजिम्मेदाराना बयान दे सके। इस प्रकार से दुस्साहस करने वालों के खिलाफ जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने जिला कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया। एनआईसी में आयोजित मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ में भाग लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:22 IST
VIDEO: जीएसटी के बदलाव से घर-घर में आएगी खुशहाली, गैरजिम्मेदाराना बयान देने वाले अधिकारियों पर होगी सख्ती #SubahSamachar
