VIDEO: कृषि मंत्री ने अयोध्या के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ितों का सुना दर्द, बांटी राहत सामग्री
प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। वह रुदौली तहसील के कैथी माझा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और राहत सामग्री वितरित की। मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि भाजपा की योगी सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है। इतना अनाज दिया गया है कि 15 से 20 दिन तक उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि मवेशियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। चारा और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीमों की भी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल इलाज हो सके। इस दौरान डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसडीएम विकास धर दुबे मौजूद रहे। 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण की धीमी गति पर बिफरे, अफसरों को लगाई फटकार अयोध्या दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री ने निर्माणाधीन 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने दोनों परिक्रमा मार्गों के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान निर्देश दिए कि 15 से 20 अक्तूबर तक हर हाल में काम पूरा हो जाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत न झेलनी पड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:38 IST
VIDEO: कृषि मंत्री ने अयोध्या के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ितों का सुना दर्द, बांटी राहत सामग्री #SubahSamachar