VIDEO: खाना-पानी छोड़कर, सुबह से खाद के लिए लाइन में लग गए किसान
गोंडा जिले में खाद का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। किसान खाना- पानी छोड़कर धान की फसल बचाने में लगे हुए हैं। सुबह से समितियों पर लंबी कतारें लग गई जिसमें महिला किसानों की संख्या ज्यादा दिखाई पड़ रही है। साधन सहकारी समिति खजुरी में खाद बंटने की सूचना पर सुबह से समिति पर किसानों की भीड़ लगी है। काजीपुर साधन सहकारी समिति पर उर्वरक के लिए किसान गोदाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। साधन सहकारी समिति वीरापुर में टोकन भारी भीड़ उमड़ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 11:43 IST
VIDEO: खाना-पानी छोड़कर, सुबह से खाद के लिए लाइन में लग गए किसान #SubahSamachar