VIDEO: लाइन खोलने के लिए हाइटेंशन पोल पर चढ़ा संविदा बिजली कर्मी करंट से नीचे गिरा,मौत

बख्शी का तालाब। इटौंजा उपकेंद्र के विश्वबैंक फीडर पर भिखारीपुर कोल्ड स्टोरेज के पास लाइन खोलने के दौरान बिजली संविदा कर्मी हाइटेंशन करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह नीचे गिरा। साथियों ने बीकेटी के राम सागर मिश्र हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीकेटी के धरौरा निवासी 35 वर्षीय गौरव इटौंजा उपकेंद्र पर अकुशल बिजली संविदा कर्मी तैनात है। घटना बहस्पतिवार सुबह लगभग नौ बजे की है जब वह बिना सुरक्षा उपकरणों के लाइन खोलने हाई टेंशन बिजली के पल पर चढ़ा था लेकिन इसमें करंट आने की वजह से उसके हाथ झुलस गए। गौरव ने रस्सी का सहारा लिया लेकिन कुछ ही पल में वह नीचे आ गिरा जहां उसकी मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: लाइन खोलने के लिए हाइटेंशन पोल पर चढ़ा संविदा बिजली कर्मी करंट से नीचे गिरा,मौत #SubahSamachar