VIDEO: उतरेठिया में युवक की चाकू मारकर हत्या, अवैध संबंध के विरोध पर हुई वारदात, पत्नी हिरासत में
लखनऊ। पीजीआई थानाक्षेत्र में अवैध संबंध के विरोध में राम तीरथ मौर्या ने दोस्त गैस सिलिंडर के डिलीवरी बॉय प्रदीप कुमार सिंह (32) की मंगलवार रात चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप की पत्नी को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मूल रूप से कानपुर देहात के प्रदीप कुमार पीजीआई इलाके के उतरेठिया में किराये के मकान में पत्नी और चार वर्षीय बेटे के साथ रहते थे। उनके घर पर दोस्त राम तीरथ का आना-जाना था। शनिवार रात प्रदीप और राम तीरथ बाइक से कहीं जा रहे थे। बाइक प्रदीप चला रहे थे। चिरैयाबाग अंडरपास के पास शहीदपथ की सर्विसलेन पर सुनसान जगह देखकर राम तीरथ ने चाकू से प्रदीप का गला रेत दिया। चीख सुन लोगों की आरोपी पर पड़ी नजर बुरी तरह से लहुलूहान प्रदीप बाइक के साथ गिर पड़े। उनकी चीख सुन राहगीरों की नजर राम तीरथ पर पड़ी। भाग रहे राम तीरथ को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर धुना। घटना की सूचना पर एडीसीपी साउथ आर. वसंथ कुमार, एसीपी और पीजीआई थाने की पुलिस पहुंची। लोगों ने रामतीरथ को पुलिस के हवाले कर दिया। प्रदीप को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी ने बताया कि एडीसीपी साउथ के मुताबिक पूछताछ में रामतीरथ ने बताया कि उसके प्रदीप की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी होने पर प्रदीप विरोध कर रहा था। इसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी। अवैध संबंध के अलावा अन्य पहुलुओं पर जांच करने के साथ ही घटना में इस्तेमाल चाकू को पुलिस बरामद करने में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 23:23 IST
VIDEO: लखनऊ के उतरेठिया में युवक की चाकू मारकर हत्या #SubahSamachar
