VIDEO: लटक रहा ताला, कहीं मस्ती की पाठशाला... नहीं सुधर रहे परिषदीय विद्यालयों के हालात

रामनगर। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद परिषदीय विद्यालयों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। स्कूल देर से आना और जल्दी छुट्टी कर देना शिक्षकों के लिए आम बात हो गई है। शिक्षकों की लापरवाही पर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी पूरी तरह उदासीन नजर आते हैं। नतीजतन, कहीं शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिलते हैं तो कहीं समय से पहले ही स्कूल की छुट्टी कर देते हैं। अभिभावकों के विरोध करने पर शिक्षक बच्चों का नाम काटकर भविष्य बर्बाद करने तक की धमकी देने से भी नहीं चूकते। शनिवार को सूरतगंज व रामनगर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की पड़ताल के दौरान कई चौंकाने वाले हालात सामने आए। रतनपुर कंपोजिट विद्यालय: शनिवार दोपहर 1:10 बजे विद्यालय में बच्चे खेलते हुए मिले। स्कूल में टूटी कुर्सियां बिखरी पड़ी थीं। प्रधानाध्यापक गिरिजाशंकर मौजूद तो थे, लेकिन अन्य चार शिक्षक — सहायक अध्यापक शिवानी सिंह, रवि कनोजिया, राजाराम व शिक्षामित्र मनमोहिनी — बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस विद्यालय में 270 बच्चों का नामांकन है, लेकिन शनिवार को मात्र 92 बच्चे ही उपस्थित थे। बच्चों की यह संख्या शिक्षा विभाग के लिए बेहद निराशाजनक है। करसाकला खुर्द जूनियर हाई स्कूल: विद्यालय परिसर में जलभराव होने के कारण जूनियर हाई स्कूल को प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट किया गया है। लेकिन वहां भी हालात खराब मिले। शनिवार दोपहर 1:30 बजे ही स्कूल में ताला लटका हुआ था। बाहर खेल रहे छात्र-छात्राओं — कक्षा 5 के आशीष, कक्षा 8 की ज्योति, कक्षा 2 के अनिरुद्ध और कक्षा 1 के विष्णु — ने बताया कि यहां रोजाना शिक्षक जल्दी छुट्टी कर चले जाते हैं। ग्रामीण पुत्तू ने आरोप लगाया कि शिक्षक अक्सर स्कूल से गायब रहते हैं और विरोध करने पर बच्चों का नाम काट देने की धमकी देते हैं। पुरैनारेती प्राइमरी स्कूल रामनगर शिक्षा क्षेत्र के इस विद्यालय में भी लापरवाही का आलम देखने को मिला। दोपहर 1:27 बजे बच्चे बैग लेकर घर जाते दिखे। पूछने पर बच्चों ने बताया कि छुट्टी हो चुकी है। स्कूल में प्रवेश करने पर सहायक अध्यापक अंकित शुक्ला अन्य शिक्षकों और सफाईकर्मी के साथ एक कमरे में बैठे मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 20:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: लटक रहा ताला, कहीं मस्ती की पाठशाला नहीं सुधर रहे परिषदीय विद्यालयों के हालात #SubahSamachar