VIDEO: मां-बेटे की हत्या: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने अमेठी मार्ग किया जाम, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद व सुरक्षा की मांग

मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव में मां-बेटे की हत्या मामले में शुक्रवार को परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगों ने अमेठी मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन में ग्रामीणों ने मृतक परिवार को आर्थिक मदद, सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बृहस्पतिवार को रुदौली निवासी रामराज उर्फ राजू पासी ने भाभी रामा और भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रामराज सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया। गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दबिशें डाली जा रही हैं, लेकिन आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका। शुक्रवार सुबह मृतक का बेटा विक्रम घर पहुंचा तो मां और भाई के शव देखकर फफक पड़ा। उसकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। इसके बाद रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक परिजन अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। सूचना पर एसडीएम अभिनव कनौजिया और सीओ अतुल सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और देर शाम तक ग्रामीणों को शांत करने की कोशिशें जारी रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: मां-बेटे की हत्या: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने अमेठी मार्ग किया जाम, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद व सुरक्षा की मांग #SubahSamachar