VIDEO: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में अक्तूबर माह से परास्नातक कक्षाओं की पढ़ाई होगी शुरू
बलरामपुर जिले की शिक्षा व्यवस्था को अक्टूबर माह में नया आयाम मिलेगा। शैक्षिक रूप से पिछड़े जनपद में शुमार बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में अक्टूबर माह से परास्नातक कक्षाओं की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पहले सत्र में एमए, एमएससी व एमकाम के साथ 10 विषयों में अध्यापन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने शनिवार को अपने अस्थाई कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने यहां शिक्षण कार्य शुरू करने के लिए शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पद सृजित कर दिया है। 10 फैकल्टी के संचालन एवं 35 विषयों की पढ़ाई के लिए यहां शिक्षकों के 245, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 170 एवं आउटसोर्सिंग के 171 पदों का सृजन किया गया है। पद का सृजन होने के बाद अब कक्षाओं के संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। समर्थ पोर्टल पर अबतक 81 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जिनमें से 49 की फीस भी जमा हो चुकी है। परास्नातक में 10 विषयों की कक्षाओं का शुरू होगा संचालन -कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में अक्टूबर माह से फैकल्टी ऑफ आर्ट में प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा सामाजिक कार्य विषय की कक्षाओं का संचालन शुरू होगा। फैकल्टी ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स में एमकॉम की कक्षा संचालित की जायेगी। फैकल्टी ऑफ लैंग्वेज में इंग्लिश एंड इंटरनेशनल लैंग्वेज एवं हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषाएं विषय की पढ़ाई शुरू होगी। फैकल्टी ऑफ लॉ में एलएलएम एवं फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एमसीए की कक्षाएं शुरू की जायेंगी। इसीतरह फैकल्टी ऑफ साइंस में पर्यावरण अध्ययन और प्रदूषण नियंत्रण, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमएससी गणित एवं एमएससी रसायन विज्ञान का अध्यापन कार्य शुरू किया जायेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 19:50 IST
VIDEO: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में अक्तूबर माह से परास्नातक कक्षाओं की पढ़ाई होगी शुरू #SubahSamachar
