VIDEO: नाली विवाद में खूनी संघर्ष, पिता की मौत, बेटा घायल

इकौना (श्रावस्ती)। ग्राम पंचायत महरौली में सोमवार की सुबह सरकारी तालाब की जमीन पर बनी नाली को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनो पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे व ईंट चले। मारपीट में एक युवक की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया। वहीं, दूसरे पक्ष से दो लोगों को आंशिक चोट आई। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम महरौली निवासी लाल बहादुर सिंह (45) के घर के पास सरकारी तालाब है और नाली बनी हुई है। नाली में पानी निकासी को लेकर उनका पड़ोसी तुलसीराम वर्मा के साथ विवाद चल रहा है। सोमवार की सुबह लाल बहादुर ग्राम प्रधान के बेटे जगदंबा की मौजूदगी में अपने बेटे शिवाकांत सिंह से नाली साफ करवा रहे थे। जिसका तुलसीराम ने विरोध किया और कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर लाठी-डंडा व ईंट चले। मारपीट में ईंट लगने से लाल बहादुर सिंह की मौत हो गई और उनका बेटा शिवाकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। तुलसीराम पक्ष से भी दो लोगों को आंशिक चोट आई है। मारपीट की सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। वहीं, कुछ देर बाद एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम व सीओ इकौना भारत पासवान भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: नाली विवाद में खूनी संघर्ष, पिता की मौत, बेटा घायल #SubahSamachar