VIDEO : नारायणा ई टेक्नो जानकीपुरम की प्रिंसिपल को हटाया गया, प्रबंधन व छात्र-छात्राओं में विवाद
नारायणा ई टेक्नो जानकीपुरम के प्रबंधन ने स्कूल की प्रिंसिपल सुप्रिया पांडेय को बिना किसी पूर्व नोटिस के निकाल दिया। बृहस्पतिवार को सुबह स्कूल की छात्र छात्राएं इस बात को लेकर स्कूल के डीजीएम से मिलकर पूछना चाहते थे। छात्रों का आरोप है कि इन्हें चैनल बन्द करके रोक दिया गया। इसी बीच सुप्रिया पांडेय भी स्कूल पहुंच गई। स्कूल प्रबन्धन व छात्र छात्राओं में विवाद बढ़ गया। इसके बाद गुडंबा पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई। आरोप है पुलिस ने बच्चों और अभिभावक के साथ मारपीट की। सुप्रिया पांडेय ने गुडंबा पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 18, 2025, 20:57 IST
VIDEO : नारायणा ई टेक्नो जानकीपुरम की प्रिंसिपल को हटाया गया, प्रबंधन व छात्र-छात्राओं में विवाद #SubahSamachar