हिसार में बिरयानी की दुकान पर पिटाई करने का वीडियो वायरल, एसपी तक पहुंचा मामला

कैंप चौक के पास बिरयानी की दुकान पर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है। इस मामले में मीडिया कर्मियों एसपी शशांक कुमार से सवाल पूछा। जिस पर एसपी ने कहा कि आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। कैंप चौक स्थित एक दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति गले में नारंगी रंग का गमछा डाले हुए बिरयानी बेचने वाले को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में दुकानदार की पिटाई करने वाला व्यक्ति खुद को बजरंग दल का सदस्य बताते हुए गाली गलौज भी करता है। दुकानदार का हाथ मरोड कर उसे तीन चार थप्पड लगाता है। उसे जय श्रीराम बोलने के लिए कहता है। दुकानदार से जय श्रीराम भी बुलवाता है। खुद को बजरंग दल का सदस्य बताने वाला व्यक्ति पूछता है पता है हम कौन हैं हम बजरंग दल हैं। दुकानदार की पिटाई करते हुए कई गालियां देता है। उससे जयश्रीराम बुलवाता है। दुकानदार की पिटाई करने वाला कहता है कि आज मंगलवार का दिन है। सारी मीट की दुकान बंद हैं लेकिन इस ने दुकान खोली हुई है। इस मामले में हिसार एसपी से मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि आराेपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 14:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार में बिरयानी की दुकान पर पिटाई करने का वीडियो वायरल, एसपी तक पहुंचा मामला #SubahSamachar