चंडीगढ़: छात्र गुटों के झगड़े का वीडियो वायरल, दंगाई छात्रों के कॉलेज मेें प्रवेश पर लगी रोक

तीन सिंतबर को आयोजित होने वाले छात्र संघ के चुनावों के चलते सेक्टर 46 के सरकारी कॉलेज में एक नया और रोचक मोड़ आ गया। हालांकि इस कॉलेज में छात्रों में चुनाव को लेकर कोई खास रूझान देखने को नहीं मिल रहे थे। मगर पिछले दो दिनों से यहां के हालात एकदम से बदल गए हैं। सेक्टर-46 के सरकारी कॉलेज में शुक्रवार दोपहर को छिड़ी पोस्टर जंग का वीडियो वायरल होने से कॉलेज प्रशासन की सांसे फूल गई हैं। आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने आज एक नया फरमान जारी कर दिया। जिससे दंगाई छात्र भी लपेटे में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह से ही शुक्रवार को कॉलेज परिसर में हुई पोस्टर फाड़ने की घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो भी छात्र झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं प्रशासन ने उनकी पहचान करके सिक्योरिटी गार्डस को आदेश जारी किए हैं कि इन दंगाई छात्रों को कॉलेज में किसी भी सूरत में प्रवेश न करने दिया जाए। सूत्रों से यह भी पता चला है कि कॉलेज प्रशासन ने दंगा करने वाले छात्रों व छात्र नेताओं को भविष्य में कॉलेज में दाखिला भी नहीं दिया जाएगा यह भी निर्णय लिया गया है। जिससे चुनाव प्रकिया में हिस्सा लेने वाले छात्रों और छात्र नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट देखने को मिल रही हैं। हालांकि कॉलेज प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि के चलते ही यह कदम उठाया गया है ताकि कॉलेज में कोई अप्रिय घटना घटित न हो। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय से छात्र नेता अब चुनाव पर कम ध्यान देंगें और अपने भविष्य पर ज्यादा ध्यान देने पर मजबूर हो जाएंगें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चंडीगढ़: छात्र गुटों के झगड़े का वीडियो वायरल, दंगाई छात्रों के कॉलेज मेें प्रवेश पर लगी रोक #SubahSamachar