VIDEO: ऑपरेशन त्रिनेत्र से अयोध्या में जहरखुरानी की वारदात का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अयोध्या जिले में पुलिस को ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बड़ी सफलता मिली है। तारुन पुलिस ने जहरखुरानी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज राना, निवासी गौतमबुद्ध नगर और मैनू उर्फ रामनारायण, निवासी गोंडा के रूप में हुई है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के अनुसार दोनों चोरों ने मुंबई से कमा कर लौट रहे एक युवक को ऐमीघाट पुल के पास निशाना बनाया था। युवक को जहरखुरानी का शिकार बना कर उसके पास रखा सामान चोरी कर लिया गया था। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उनके पास से चोरी किया गया सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में जहरखुरानी की वारदातों पर रोक लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: ऑपरेशन त्रिनेत्र से अयोध्या में जहरखुरानी की वारदात का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार #SubahSamachar