VIDEO: पीईटी में 81 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए उपस्थित, बोले- गणित के सवालों ने किया परेशान
अंबेडकरनगर जिले में रविवार को दूसरे दिन की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की संपन्न हुई। 21 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में दूसरे दिन पहली पाली में 81 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में कुल 38784 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र में करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, गणित व अन्य विषयों से संबंधित सवाल पूछे गए। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र में गणित के ग्राफ से संबंधित सवालों ने उन्हें थोड़ा परेशान किया, लेकिन बाकी विषयों के सवाल काफी सरल थे। रीजनिंग कम पूछी गई। इसके अलावा संविधान और अंतरराष्ट्रीय विषयों से जुड़े सवालों की संख्या अच्छी रही। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर, प्रयागराज व अन्य जनपदों से से अभ्यर्थी पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:16 IST
VIDEO: पीईटी में 81 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए उपस्थित, बोले- गणित के सवालों ने किया परेशान #SubahSamachar