Video : प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे से पहले भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी
25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के अयोध्या आगमन को देखते हुए भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सशस्त्र सीमा बल की 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देश पर रुपईडीहा सीमा चौकी सहित सभी चौकियों पर जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। रुपईडीहा सीमा चौकी पर तैनात इंस्पेक्टर ऋतुराज की अगुवाई में जवानों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। सीमा से आवागमन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वालों के परिचय पत्र, नागरिकता प्रमाण और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच के बाद ही उन्हें भारतीय क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। रुपईडीहा के अलावा सशस्त्र सीमा बल की अन्य सीमा चौकियों पर भी जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत और सशस्त्र सीमा बल के जवान संयुक्त रूप से गश्त भी कर रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए बढ़ाई गई सतर्कता यह सुनिश्चित कर रही है कि सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक की संभावना न रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 13:55 IST
Video : प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे से पहले भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी #SubahSamachar
