VIDEO: रेलवे ट्रैक पर अचानक आई ट्रेन, बाइक से कूद कर युवक ने बचाई जान, बाइक के परखच्चे उड़े
बाराबंकी शहर की बंकी रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। फाटक बंद रहने के बावजूद कुछ लोग बाइक झुकाकर क्रॉसिंग पार कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने भी लापरवाही दिखाते हुए जैसे ही बाइक को फाटक के नीचे से निकालने की कोशिश की, सामने से ट्रेन आ गई। अचानक ट्रेन को देख युवक घबरा गया और बाइक छोड़कर कूद गया, जिससे उसकी जान तो बच गई लेकिन बाइक के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि युवक को हल्की चोटें भी आई हैं, मगर वह मौके से फरार हो गया। यह क्रॉसिंग बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन में तत्काल ब्रेक लगा दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रेलवे ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर ट्रैक से हटाया, जिसके बाद रेल और सड़क यातायात बहाल कराया गया। फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 11:38 IST
VIDEO: रेलवे ट्रैक पर अचानक आई ट्रेन, बाइक से कूद कर युवक ने बचाई जान, बाइक के परखच्चे उड़े #SubahSamachar
