Video : रायबरेली...रोडवेज बस की टक्कर से मां-बेटी की मौत
रायबरेली में गुरुबक्शगंज के बांदा -बहराइच मार्ग पर सोमवार को ग्राम कृष्णपुर ताला के पास पैदल जा रही मां बेटी को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गयी। घायल बेटी को एम्बुलेंन्स सेअस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एक की मौत की सूचना पर परिजनों में मातम का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस बस को चालक सहित थाने लेकर चली गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 13:55 IST
Video : रायबरेलीरोडवेज बस की टक्कर से मां-बेटी की मौत #SubahSamachar
