VIDEO: तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय चालक की मौत
राजधानी लखनऊ के निगोहां कस्बे में लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर मय रोटावेटर हाईवे पर ही पलट गया। वहीं, जानकारी पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल ट्रैक्टर चालक को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा। हालांकि, रास्ते में ही निगोहां के रतनापुर के रहने वाले ट्रैक्टर चालक कल्लू यादव की मौत हो गई। वहीं टक्कर मारकर भाग रहे टैंकर को पुलिस ने थानांतर्गत शेखपुर टोलप्लाजा के पास से पकड़ा है। टैंकर छोड़कर चालक फरार हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 14:43 IST
VIDEO: तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय चालक की मौत #SubahSamachar