VIDEO: धुंआधार पारी से शिवपुरा ने किया फाइनल में प्रवेश, पचपेड़वा को 6 विकेट से हराया
टीचर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में बेसिक शिक्षकों के बीच मैच खेला जा रहा है। क्रिकेट मैच में तीसरे दिन पहले सेमीफाइनल में शिवपुरा की टीम ने पचपेड़वा को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पचपेड़वा टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। टीम की ओर से सुनील ने मात्र 25 गेंदों पर 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें चौके–छक्कों की बरसात देखने को मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवपुरा की शुरुआत संभलकर रही। अवधेश चौधरी ने 20 गेंदों पर 23 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर उतरे अंकुर यादव ने 30 गेंदों पर नाबाद 74 रन ठोक डाले। उन्होंने 9 गगनचुंबी छक्कों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। शिवपुरा ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। फाइनल की राह शानदार जीत के साथ शिवपुरा की टीम फाइनल में पहुँच गई है। खिलाड़ियों और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:04 IST
VIDEO: धुंआधार पारी से शिवपुरा ने किया फाइनल में प्रवेश, पचपेड़वा को 6 विकेट से हराया #SubahSamachar