CG News: सुकमा में नदी उफान पर, बाढ़ के बीच फंसा एक ग्रामीण, बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन रहा मुश्किल भरा

सुकमा के नाड़ीगुफा तेलावर्ती इलाके में एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में फंस गया है। चारों ओर से उफनते पानी ने उसे घेर लिया है और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। जैसे ही यह खबर आसपास के गांव और प्रशासन तक पहुंची, तुरंत ही पुलिस और बचाव दल मौके पर रवाना हो गया। लेकिन वहां पहुंचकर स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण दिखाई दी। तेज बहाव और बड़े-बड़े पत्थरों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन आसान नहीं हो रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मोटरबोट के जरिए उस व्यक्ति को निकालने की कोशिश शुरू की, लेकिन नदी में फैले पत्थरों ने नाव को आगे बढ़ने से रोक दिया। जिस जगह वह व्यक्ति फंसा है, वहां तक सीधे पहुंच पाना बेहद कठिन है। पानी की लहरें लगातार तेज हो रही हैं और हर गुजरते पल के साथ खतरा भी बढ़ रहा है। ऐसे में प्रशासन को रणनीति बदलनी पड़ रही है और जवान कई तरीकों से बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला मौजूद है। जवान लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी तरह से व्यक्ति तक पहुंचा जाए और उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। स्थानीय लोग भी वहां इकट्ठा हो गए हैं और सबकी निगाहें उस रेस्क्यू ऑपरेशन पर टिकी हुई हैं। प्रशासन ने भरोसा जताया है कि जल्द ही व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


CG News: सुकमा में नदी उफान पर, बाढ़ के बीच फंसा एक ग्रामीण, बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन रहा मुश्किल भरा #SubahSamachar