जांजगीर-चांपा में देवरी–ससहा सड़क बदहाली पर ग्रामीणों का आक्रोश, अवैध रेत परिवहन पर रोक व सड़क निर्माण की मांग
जांजगीर-चांपा में देवरी से ससहा मार्ग की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बीते सात वर्षों से अवैध रेत परिवहन के कारण सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है और रोजाना उड़ने वाली धूल–रेत से गांवों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर सड़क निर्माण शुरू नहीं किया गया और रेत घाट का टेंडर निरस्त नहीं किया गया तो 10 दिसंबर को देवरी मोड़ मेन रोड पर चक्का जाम किया जाएगा। ग्राम पंचायत देवरी से ससहा तक जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से बदहाल है। ग्रामीणों के अनुसार देवरी, खोरसी, नवागांव और देवरघटा क्षेत्र से बिना अनुमति के रेत का लगातार परिवहन किया जा रहा है, जिससे सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत परिवहन में कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती रही, लेकिन समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। धूल और रेत की वजह से ग्रामीणों को सांस लेने में तकलीफ, गंदगी और दुर्घटना की आशंका लगातार बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि रेत ढोने वाले भारी वाहनों से उठने वाली धूल और रेत के कारण स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। स्थिति यह है कि आसपास के गांवों—देवरी, लोहर्षी, खोरसी, तनोद, नवागांव, सिंघलदीप, बकराभाठा, पंडरिया, खरगहनी, कमरीद, भुइगांव, खरखोद, शुक्लाभाठा और खैराडीह—के निवासी लगातार परेशान हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि अवैध रेत परिवहन का टेंडर तुरंत निरस्त कर पक्के सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए, अन्यथा वे 10 दिसंबर 2025 को देवरी मोड़—बिलासपुर मुख्य मार्ग पर बड़ा चक्का जाम करेंगे। ग्रामीणों ने इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की बताई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 16:59 IST
जांजगीर-चांपा में देवरी–ससहा सड़क बदहाली पर ग्रामीणों का आक्रोश, अवैध रेत परिवहन पर रोक व सड़क निर्माण की मांग #SubahSamachar
