काशीपुर के राधेहरि पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी

काशीपुर के राधेहरि पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार सुबह दस से मतदान जारी है। छात्र-छात्राएं भारी उत्साह के साथ समय से पहले ही कॉलेज गेट पर पहुंच गए हैं। परिचय पत्र जांचने और चेकिंग के बाद ही मतदाताओं को प्रवेश दिया जा रहा है। मतदान शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए गेट पर भारी पुलिस बल तैनात है। इस दौरान सीओ दीपक सिंह ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि मतदान शांति पूर्वक शुरू हो गया है। बताया कि कॉलेज में 6568 मतदाता है। 13 बूथों पर मतदान चल रहा है। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। 3 बजे से मतगणना शुरू होगी। देर रात तक विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


काशीपुर के राधेहरि पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी #SubahSamachar