Bareilly News: शोषण कर बनाया वीडियो, फिर लूटपाट कर हाईवे पर छोड़ा

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र में महिला को शादी का झांसा देकर प्रेमी ने पांच साल तक शोषण किया और अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि प्रेमी और उसके परिजनों ने लूटपाट कर महिला को हाईवे पर छोड़ दिया। महिला ने एसपी सिटी से शिकायत की तो उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दिया।परसाखेड़ा इलाके की महिला ने एसपी सिटी मानुष पारीक को बताया कि फिलहाल वह इज्जतनगर क्षेत्र में रह रही है। सीबीगंज थाना क्षेत्र के घुंसा निवासी युवक का महिला की ससुराल में आना-जाना था। महिला ने बताया कि पति से उसका अलगाव कराने के बाद युवक ने उसके साथ नजदीकी बढ़ा ली। शादी का झांसा देकर पांच साल तक शोषण किया। एक अक्तूबर को युवक के पिता, मौसा और पूर्व प्रधान निकाह कराने के बहाने महिला को जयपुर ले गए। वहां नशीला पदार्थ खिलाकर युवक ने उसके साथ संबंध बनाया और इसका वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जयपुर से बुलाकर पीटा, जेवर लूटेपांच अक्तूबर को युवक के परिजनों ने महिला को जयपुर से बरेली बुलाया। आरोप है कि हाईवे पर उसे पीटकर उसके जेवर व तीन हजार रुपये लूट लिए। महिला घर पहुंचकर युवक के लौटने का इंतजार करती रही। आठ अक्तूबर को युवक के पिता, उसके बहनोई और पूर्व प्रधान ने महिला को पीटकर भगा दिया। ब्यूरो--सीबीगंज इंस्पेक्टर को कार्रवाई का निर्देश दिया है। एक पूर्व प्रधान पर भी आरोप है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - मानुष पारीक, एसपी सिटी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: शोषण कर बनाया वीडियो, फिर लूटपाट कर हाईवे पर छोड़ा #VideoWasMadeOfTheAbuse #ThenLootedAndLeftOnTheHighway. #SubahSamachar