Video: 'आप एक फाइटर हैं...', भारतीय टीम ने पंत को भेजा संदेश, जानें द्रविड़ से लेकर हार्दिक तक ने क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की है। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान हार्दिक पांड्या सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले पंत को संदेश भेजा है। बीसीसीआई ने मंगलवार (तीन जनवरी) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें कोच और टीम के सदस्यों ने पंत को फाइटर बताया। उन्होंने पंत से कहा कि आप एक चैंपियन हैं और जल्द ठीक होकर आइए। ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को उत्तराखंड के रुड़की में हादसे का शिकार बन गए थे। उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद पंत अस्पताल में भर्ती हैं। पंत के घुटने में फ्रैक्चर है। उनके माथे में टांके लगे हैं। हाथ और पीठ में चोट भी लगी है। इस दुर्घटना के बाद वह लंबे समय तक पेशेवर क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। माना जा रहा है कि पंत को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम छह महीने लगेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 10:35 IST
Video: 'आप एक फाइटर हैं...', भारतीय टीम ने पंत को भेजा संदेश, जानें द्रविड़ से लेकर हार्दिक तक ने क्या कहा #CricketNews #International #VideoWatch #RahulDravid #HardikPandya #IndianTeam #RishabhPant #RishabhPantCarAccident #IndVsSl #IndVsSlT20 #SubahSamachar