हिसार: पूर्व मंत्री अनूप धानक के गांव राजली के स्कूल में भरा पानी

पूर्व मंत्री अनूप धानक के पैतृक गांव राजली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय में करीब दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। स्कूल की एसएमसी कमेटी के सदस्य रोहताश राजली ने बताया कि पहले स्कूल में थोड़ा सा पानी मैदान में भरा हुआ था। अब स्कूल की दीवारों के अंदर पानी घुस गया है। मैदान में करीब से दो से तीन फीट पानी है। स्कूल के कमरों में भी पानी भर गया है। स्कूल आने-जाने में बच्चों को मुश्किलें हो रही हैं। पानी के लगातार भरे रहने से स्कूल की बिल्डिंग के गिरने का खतरा भी बढ़ गया है। अगर पानी की निकासी नहीं हो सकी तो सोमवार को स्कूल लगाना भी संभव नहीं हो पाएगा। पानी जमा रहने के चलते इस भवन के गिरने का खतरा बढ़ गया है। रोहताश राजली ने बताया कि इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को कई बार फोन किए लेकिन उन्होंने एक बार भी फोन नहीं उठाया। गांव में करीब 150 मकानों के आसपास पानी भरा हुआ है। पानी के कारण सत्यवान व सुनील के मकान ढह गए हैं। पानी निकासी को लेकर गांव के लोग शनिवार को मंत्री रणबीर गंगवा से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन अभी मौके पर पानी निकासी का काम शुरु नहीं हो सका।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: पूर्व मंत्री अनूप धानक के गांव राजली के स्कूल में भरा पानी #SubahSamachar